क्या आप शादी कर चुके हैं, या फीर शादी करने वाले हैं, अगर दोनों में से एक भी हैं तो इस पोस्ट को घ्यान से पढ़े आप जान जाओगे, शादी करने के फायदे- (Shadi Karne Ke Fayde) क्या हैं, क्या हमें शादी करनी चाहिए या फीर signal रहना चाहिए.
इस पोस्ट में हम जानेगे.
1. शादी करने के फायदे.
2. शादी ना करने के नुकशान.
3. शादी करने की सही उम्र क्या हैं.
मेरा नाम गुप्त हैं, मैं 25 वर्ष का होने वाला हूँ, मेरी शादी 21 वर्ष की उम्र में हो गई थी, मैं गाँव का रहने वाला हूँ, लेकिन मैं एक सुन्दर शहर में रहता हूँ, मैं एक oil & Gas Company में HR Manager का काम करता हूँ.
आज इस पोस्ट में हम बात करंगे - शादी करने के फायदे- (Shadi Karne Ke Fayde) क्या हैं, क्या आपको मैं शादी करने की सलाह देता हूँ या नही इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े. मैं जो भी इस पोस्ट मैं लिख रहा हूँ वो सिर्फ मेरे जीवन से जुड़ा हुआ हैं
मैं अपने जीवन के बारे में और मेरी शादी करने के बारे में हैं- मैं किसी और को टारगेट नही कर रहा हूँ, मैं शादी करके मैं क्या सोचता हूँ बस यही आपके साथ शेयर कर रहा हूँ. और हाँ Dear Wife दिल पे ना ले.
शादी ना करने के नुकशान.
शादी करने के फायदे- Shadi Karne Ke Fayde.
शादी करने से लाइफ में किसी भी कार्य को करने में आसानी हो जाती हैं.
शादी करने से पति शारीरिक कमजोरी दूर हो जाती हैं.
शादी करने से किसी को बुरी नजरो से देखना बंद हो जाता हैं क्योकि शादी से पति पत्नी यौन क्रिया करके अपने आप को संतुष्ट समझ लेते हैं. जिससे उनके मन में किसी और का ख्याल तक नही आता. पति - पत्नी अपने काम में ही व्यस्त रहते हैं.
शादी करने से पति-पत्नी हमेशा खुश रहते हैं और एक दुसरे का हमेशा ख्याल रखते हैं.
शादी करना इसलिए भी जरूरी होता हैं क्योकि यौन इच्छाए प्राकृतिक होती हैं, इनसे बचना मतलब प्रकृति के बनाए नियमो का उल्लघन करना हैं, इंसान ना चाहते हुए भी यौन क्रियाओ की तरफ आकर्षित होता हैं,
कोई व्यक्ति अकेला न रह सके इसलिए महिला और पुरुष को बनाया गया हैं ताकि वे शादी के बंधन में बंधकर अपने जीवन की डोर को आगे खिंच सके, एक लम्बा जीवन बिताने के लिए शादी महत्वपूर्ण होती हैं.
प्रक्रति के बनाए नियम के अनुसार महिला को पुरुष के और पुरुष को महिला के प्यार की जरुरत होती हैं बिना प्यार के वह कई बार मानसिक बीमारियों का शिकार हो जाती हैं
अपने जीवन में बदलाव लाने और सेटल होने एक नए जीवन की शुरुआत करने के लिए शादी जरूरी हैं अपने ख़ुशी और गम बाटने वह थकान दूर करने फ्रेश होने के लिए जीवन साथी की जरुरत होती हैं, जो बिना किसी शिकायत और बहाने के आपकी बातो को बहुत ही प्यार से सुने.
हम जीवन में कई चीजे अक्सर दुसरो से सीखते हैं आप एक ही छत के निचे जिसके साथ लम्बे समय तक रहते हैं उससे सबसे ज्यादा सीखते हैं, शादी करना इसलिए जरूरी हैं क्योकि व्यक्ति जीवन भर लापरवाह न बना रहे और उसे अपनी जिम्मेदारियों का एहसास हो सके.
एक हेल्दी शादी शुदा रिश्ता महिला और पुरुष दोनों के जीवन को बदल देता हैं, विवाहित लोगो को डिप्रेशन, चिंता, तनाव, और अन्य मानसिक समस्याए बहुत कम होती हैं, इनमे सेक्स की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहती हैं, शादी शुदा लोग सिंगल लोगो की अपेक्षा नकारात्मकता से बहुत कम ग्रसित होते हैं और अपने पाट्नर के सहयोग से जीवन में प्रगति करते हैं.
इतने सारे शादी करने के फायदे होने के बाद आपका विचार शादी को लेकर क्या हैं हमें कमेंट में बताए.
शादी कब करना चाहिए ?
भारत सरकार के निर्देनुसार शादी की सही उम्रः कम से कम लड़की की 18 वर्ष और पुरुष की 21 वर्ष होनी चाहिए, इस उम्रः में कोई भी लड़का - लड़की शादी के बंधन में बंध सकते हैं, अगर कोई परिवार इस उम्रः से कम में शादी करवाते हैं, तो कानूनन सजा सुनाई जा सकती हैं साथ ही साथ जुर्माना भी भरना पड़ सकता हैं.
मेरे अनुसार शादी तब तक नही करनी चाहिए, जब तक आप के पास आय का एक अच्छा स्रोत ना हों, जब आय का अच्छा स्रोत होता हैं तो जिन्दगी जीने में बहुत ही मज़ा आता हैं, आपका लाइफ पार्टनर आपसे हर जो भी उम्मीद रखता हैं उसे अआप पूरी कर सके.
अत: शादी जीवन का अहम फैसला हैं, इस बंधन में बंधने से पहले 100 बार सोचे, सोचना यह हैं कि आप जिससे शादी करने वाले हैं वो आपके काबिल हैं या नही?
शादी के बंधन में बंधने से पहले अपने लाइफ पार्टनर के बारे में जाने, उंदर से और बाहर से भी, शादी जल्द बाज़ी में शादी करना मौत के मुह में जाने जैसा हैं, अपने पार्टनर के बारे सब कुछ जानने के बाद ही अपने जीवन की नई शुरुआत करे.
- यह भी जरूर जाने उसके दोस्त कैसे हैं?
- वो कैसे रहता हैं?
- उसका खाना -पीना कैसा हैं?
- क्या उसका कोई एक्स फ्रेंड तो नही हैं?
- क्या उसमे अच्छे संस्कार हैं?
- कितना पढाई किया हुआ हैं?
- लोगो से बात करने का तरीका और अंदाज कैसा हैं?
- क्या लोगो में भेद-भाव की भी सोच हैं?
- अपने माता-पिता के बारे में क्या सोचते हैं?
- क्या परिवार के बिच रहना पसंद हैं?
- क्या कभी -कभी कुछ भी adjust करने की हिम्मत हैं?
बहुत से सवाल जो अभी भी बाकी हैं अगर आपके भी मन में कोई सवाल हैं तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे, और हाँ ये पोस्ट आपको कैसा लगा हमें जरूर बताये, धन्यवाद.