मेरा नाम "अशोक कुमार" हैं, मैं और मेरी पत्नी इस ईभाभी ब्लॉग को मैनेज करते हैं, इस ब्लॉग पर हम दोनों लिखते हैं.
इस ब्लॉग पर हम अपने जीवन में घटित बाते आप लोगो के साथ साझा करते हैं जिससे जो हमारे साथ हुआ वो आपके साथ ना हो. जैसे; पति पत्नी के बिच मतभेद , पारिवारिक अड़सने, शादी से पहले क्या करना चाहिए पति-पत्नी को?, स्कूल जीवन में क्या करना चाहिए? कॉलेज जीवन में क्या करना चाहिए? बहुत कुछ आप इस ब्लॉग से सीखेंगे. अगर आप उपर दी गई बातो पर ध्यान नही देते हैं तो आपको बहुत कष्ट झेलना पड़ेगा.
हमने जिन्दगी से बहुत कुछ सिखा हैं - और बहुत ही ठोकरे खाई हैं हम चाहते हैं जो हमारे साथ हुआ हैं वो और किसी के साथ ना हो.
भगवान ने हमें दर्द सहन करने की जो शक्ति दी हैं उसके लिए उपर वाले भगवान का शुक्रिया (धन्यवाद)
" ईभाभी ब्लॉग पर क्या लिखते हैं?"
ईभाभी ब्लॉग पर हम परिवार से सम्बंधित जानकारी आप लोगो के साथ साझा करते हैं साथ ही साथ हम हिंदी शायरी, हिंदी लव स्टेटस, हिंदी दर्द स्टेटस, हिंदी मोटिवेशन शायरी, दीपावली और होली पर शुभकामनाएँ मेसेज भी आप सभी के साथ साझा करते हैं.
इस ब्लॉग को आप सभी का प्यार चाहिये, आप इस ब्लॉग पर आते हैं कमेंट करते हैं लाइक करते हैं और फेसबुक, व्हाट्स अप्प पर शेयर करते हैं तब हमें बहुत अच्छा लगता हैं और हम इसे आपका प्यार समझते हैं.
आपके प्यार की वजह से ही हम इस ब्लॉग पर लिख पाते हैं - अगर आपका प्यार नही रहा तो हम इस ब्लॉग पर कुछ नही लिख सकते हैं हमें आपसे ही प्रेरणा मिलती हैं. आप लोग ही इस ब्लॉग को इंडिया का नम्बर 1 हिंदी ब्लॉग बनायेंगे. मुझे आपसे यह उम्मीद हैं. और आपके उपर पक्का भरोसा भी हैं. धन्यवाद साथियों.
एक टिप्पणी भेजें